इस दिल को ज़रा कोई समझाए..
इस दिल को ज़रा कोई समझाए की यह प्यार बड़ी बेरहम है..
न सिर्फ देती है यह ख़ुशी, मगर देती है यह आंसू भी..
कम्बक्त दिल भी इतना नासमझ है की दर्द को भी दस्तक देता है ख़ुशी से..
और आंसू को बना लेता है हमसफ़र..
प्यार करनेवालों से पुचो, की यह दर्द है या पागलपन..
बेशक हसेगी दुनिया, अगर गम को दे प्यार का नाम...