आप हम में बसगए इतने
कि ना सोचा इतनी याद सताएगी !
पर अब पता चला इस पागल दिल को
कि दूरी, याद को बना देती है रंजीदा !
हमारे आगे थी पूरी दुनिया
हमारे आगे थी पूरी दुनिया,
पर इन आँखों में तोह सिर्फ आपकी तस्वीर छापी थी !
मुस्कुरा रहे थे हम सबसे
पर घुट रहा था यह बेचारा दिल !
बस आपकी याद में,
हाँ, आपकी याद में !